होम वायरल न्यूज़ साउथ सुपरस्टार Yash ने यूं ली एयरपोर्ट पर एंट्री, वीडियो वायरल

साउथ सुपरस्टार Yash ने यूं ली एयरपोर्ट पर एंट्री, वीडियो वायरल

428
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अभिनेता यश (Yash) ने 2018 में आई ‘केजीएफ’ फिल्म के जरिए पूरे देश में धमाल मचा दिया था। जल्द ही इस फिल्म का दूसरा चैप्टर आने वाला है। 

इस फिल्म में यश (Yash) के साथ हिन्दी फिल्म सुपरस्टार संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होने की संभावना है। इसी बीच यश का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में उन्होंने बेहद के कूल अंदाज में एयरपोर्ट पर एंट्री करते देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स के कई शॉट्स भी दिए। वीडियो में उनके साथ  बॉडीगार्ड भी नजर आ रहे हैं और जींस, जैकेट, कैप मास्क और चश्मा में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। 

बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म में यश और संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को प्रशांत नील ने निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें – 79 साल के हुए बिग बी, जानिए उस घटना के बारे में जब वहीदा रहमान ने उन्हें जोर से थप्पड़ मार दिया था

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें