होम टेलीविजन रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के प्रतिभागी के साथ किया...

रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के प्रतिभागी के साथ किया ऐसा प्रैंक

613
0

स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इन दिनों इस शो को लेकर हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस शो को मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट करते हैं. 

बता दें कि इस शो में रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स के साथ स्टंट के पहले खतरनाक प्रैंक भी करते हैं. बता दें कि इस बार शो में आप शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी, रोहिन रॉय, अंजलि आनंद, रैपर डिनो जेम्स, डेजी शाह, रश्मीत कौर, नायरा बनर्जी, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, सुंदुस मौफकीर, अर्जित तनेजा और शीजान खान को स्टंट करते हुए देखा जाएंगा. 

रोहित शेट्टी हर बार की तरह इस बार भी ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में कंटेस्टेंट्स के साथ प्रैंक किया गया है. कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर khatron ke khiladi 13 का एक प्रैंक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आपकी हंसी नहीं रूक पाएंगी. 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे कंटेस्टेंट्स के साथ एक नकली सांप को उनके उपर फैक कर प्रैंक किया जाता है. इस वीडियो में कुछ डर जाते हैं तो कुछ इस प्रैंक में जीत जाते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप रूही चतुर्वेदी, रोहिन रॉय, डेजी शाह, रश्मीत कौर, नायरा बनर्जी, अंजुम फकीह और शीजान खान को देख सकते हैं. 

खूंखार स्टंट से भरा रोहित शेट्टी का ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ इस बार 15 जुलाई से शुरू हो रहा है. शो कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. साथ ही जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया जाएगा. इस बार शो की पूरी शूटिंग केप टाउन में की गई है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें