कुछ समय पहले ही अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में कोर्ट से राहत पाने के बाद, अब सूरज पंचोली ने दिवंगत एक्ट्रेस की डॉक्यूमेंट्री में काम करने की इच्छा जताई है. 

बता दें कि उनका मानना है कि इसके जरिए उन्हें अपना पक्ष दिखाने का मौका मिलेगा. जिया खान की मौत के मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने सूरज पंचोली को उनके खिलाफ सबूतों की कमी का हवाला देते हुए बरी कर दिया था. 

जून 2013 में जिया खान को उसकी मां राबिया खान ने अपने घर पर लटका हुआ पाया था. जिया की मौत के बाद, उसकी मां ने सूरज और उसके परिवार पर जिया के साथ ‘दुर्व्यवहार’ करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया.

सूरज ने बताया कि उनके परिवार के अलावा सुपरस्टार सलमान खान थे जो उनके साथ खड़े थे, उन्होंने बताया कि कैसे फैसले के बाद 28 अप्रैल, 2023 को अदालत से बाहर निकलने के बाद उन्होंने सलमान को सबसे पहले मैसेज किया था. “अदालत से बाहर निकलते ही वह पहला व्यक्ति थे जिसे मैंने संदेश भेजा था, उन्होंने मुझसे कहा था, ‘सूरज, अगर तुम अपने दिल में जानते हो कि तुमने कुछ भी गलत नहीं किया है, तो तुम्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. साल 2015 में सलमान खान ने सूरज पंचोली को फिल्म हीरो में लॉन्च किया था.

पिछला लेखजवान का प्रीव्यू जारी
अगला लेखरोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के प्रतिभागी के साथ किया ऐसा प्रैंक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here