होम बॉलीवुड शाहरुख के साथ काम करना चाहती हैं किम कार्दशियन

शाहरुख के साथ काम करना चाहती हैं किम कार्दशियन

610
0

हिन्दी सिनेमा के बादशाह शाहरुख खान की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. इस साल की शुरूआत में सुपर डुपर हिट फिल्म ‘पठान’ देने वाले सबके चहीते शाहरुख खान इन दिनों इस साल की दूसरी फिल्म ‘जवान’ को लेकर खूब चर्चा में बने हुए है. 

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने में लगी हुई है. शाहरुख खान केवल उनकी एक्टिंग या फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों के दिलों में दयालु भाव, बुद्धि और अच्छे काम के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं 2011 के बाद एक बार फिर से किम कार्दशियन ने शाहरुख की फिल्मों को देखने के बारे में ट्वीट कर हलचल मचा दी है. 

किम कार्दशियन ने 2011 में ट्विटर पर खुलासा किया था कि वह शाहरुख खान की बहुचत बड़ी फैन है और वह उनकी सारी फिल्में देखना चाहती है. वहीं एक बार फिर किम कार्दशियन, शाहरुख खान की फिल्में देखना को लेकर ट्वीट किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस ट्वीट को देखने के बाद एसआरके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

किम कार्दशियन ने ट्विटर पर शाहरुख खान की फिल्मों को लेकर एक बार फिर से ट्वीट किया है, जिसके बाद से उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है. किम कार्दशियन ने ट्वीट कर बताया की उसके दोस्त ने किंग खान की कुछ फिल्में भेजी थीं, जिन्हें देखने के लिए मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती!

किम कार्दशियन के ट्वीट पर जैसे ही शाहरुख खान  के फैंस की नजर पड़ी वो ये देखकर खुश हो गए की. एक्ट्रेस किम कार्दशियन की दुनिया भर में इतनी फैन फॉलोइंग है वह भी किंग खान की फैन है. एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कुछ कुछ होता है देख सकती हो.’ दूसरे ने ट्वीट किया, ‘देवदास’, ‘कल हो न हो’, ‘मैं हूं न’,  ये फिल्में आपको पसंद आएंगी.’

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें