शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं. वह किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में रहते हैं. शाहिद कपूर ने इसी साल अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘फर्जी’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया. इस सीरीज को लोगों से बहुत प्यार मिला और उसके बाद उन्हें वेब सीरीज ‘ब्लडी डैडी’ में भी देखा गया है. हाल ही में शाहिद कपूर को उनकी पत्नी मीरा राजपूत के साथ रोमांटिक डिनर डेट के बाद मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था. जहां पैपराजी की हरकत पर एक्टर के ड्राइवर उन पर भड़क जाते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये पहली बार नहीं है जब शाहिद कपूर के साथ ऐसा हुआ है. इसके पहले जब एक्टर अपनी पत्नी मीरा राजपूत और उनके परिवार के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए थे तब पैपराजी के जोर से आवाज लगने पर शाहिद कपूर पैपराजी पर गुस्सा करते नजर आए थे. अब इस बार शाहिद कपूर नहीं बल्कि उनके ड्राइवर पैपराजी की हरकत पर आग बबूला हो गए. 

सेलिब्रिटी कहीं भी जाते हैं तो पैपराजी हमेशा उनकी फोटोज क्लिक करने के लिए उनके आगे-पीछे खड़े होकर फोटो क्लिक करने लगते हैं, लेकिन कई बार इससे सेलेब्स परेशान भी हो जाते हैं और उनका गुस्सा पैप्स पर निकल जाता है. ऐसा ही कुछ एक्टर शाहिद कपूर के साथ हुआ, जब बीती रात शाहिद कपूर को उनकी पत्नी मीरा राजपूत के साथ रोमांटिक डिनर डेट के बाद मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था. तभी उनका नाम लेकर कुछ पैपराजी जोर से आवाज लगाने लगे तभी शाहिद कपूर के ड्राइवर अचानक से पैपराजी पर भड़क जाते हैं और कहते हैं क्या है ये… ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

पिछला लेख‘लियो’ के नए पोस्टर में थलापति विजय का जबरदस्त लुक
अगला लेखशाहरुख के साथ काम करना चाहती हैं किम कार्दशियन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here