होम मनोरंजन किम शर्मा और लिएंडर पेश ने डिज्नी लैंड से शेयर की रोमांटिक...

किम शर्मा और लिएंडर पेश ने डिज्नी लैंड से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

455
0

‘मुहब्बतें’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली किम शर्मा और टेनिस दिग्गज लिएंडर पेश ने कुछ समय पहले ही अपने रिश्ते को स्वीकार किया था। इसके बाद दोनों को कई मौके पर साथ देखा जा चुका है। 

दोनों इस समय अमेरिका में हैं और वहां से उन्होंने डिज्नी लैंड की कुछ फोटो शेयर की है। 

इस फोटो को शेयर करते हुए किम ने लिखा ‘डिज्नी डे।’ इसके साथ ही उन्होंने लिएंडर पेस को टैग भी किया है। लोगों को उनकी यह फोटो काफी पसंद आ रही है।

बता दें कि किम ने 2010 में में केन्या के बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी की थी। लेकिन 2016 में उनका तलाक हो गया।

यह भी पढ़ें – जुबीन का नया गाना ‘मेरी तरह’ जारी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें