बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान इस साल अप्रैल में ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिला. इसी बीच सलमान खान के बांग्लादेशी फैन्स के लिए खुशी का समय है क्योंकि फिल्म 25 अगस्त 2023 को बांग्लादेश में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

‘किसी का भाई किसी की जान’ बांग्लादेश में रिलीज होने वाली ज़ी स्टूडियो की पहली फिल्म है और ‘पठान’ के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है. आपको बता दें कि राजनैतिक विरोधों के चलते बीते कई दशकों से बांग्लादेश में भारतीय फिल्में रिलीज नहीं होती थीं. लेकिन शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ ने यह परंपरा खत्म की थी. सलमान खान की फिल्में हमेशा ही जनता को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती हैं और  उनकी हालिया रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ निश्चित रूप से बांग्लादेश के दर्शकों का मनोरंजन करेगी. 

सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है.  फिल्म को दुनिया भर में ज़ी स्टूडियो द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया. फिल्म में  सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर शामिल हैं.

पिछला लेखनेशनल अवॉर्ड पाकर भावुक हुए अल्लू अर्जुन
अगला लेख‘ड्रीम गर्ल 2’ हुई लीक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here