होम टेलीविजन ‘कॉफी विद करण 8’ के अगले एपिसोड में नजर आएगी करीना और...

‘कॉफी विद करण 8’ के अगले एपिसोड में नजर आएगी करीना और आलिया

1233
0

‘कॉफी विद करण 8’ जारी है और इस शो में लोगों को हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि शो के आगामी एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर गेस्ट के रूप में नजर आने वाली है. इस शो को करण जौहर होस्ट करते हैं. 

इस एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें आप आलिया भट्ट और करीना कपूर को करण के साथ मस्ती-मजाक कहते हुए देख सकते हैं. शो में एक बार फिर से मसालेदार बातचीत होगी. हाल ही में जारी प्रोमो में उनकी बातचीत की एक झलक दिखाई गई है, जिसमें कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल मुद्दों पर बता होती दिख रही है. करण जौहर के शो में अमीषा पटेल के साथ करीना के झगड़े के बारे में भी बात होती दिख रही है.

करण जौहर के ‘कॉफी विद करण 8’ के प्रोमो में जैसा कि आप देख सकते हैं कि आलिया भट्ट हंसते हुए कहती है कि ‘कॉन्ट्रोवर्शियल शो कॉन्ट्रोवर्सी विद करण’ वहीं दूसरी ओर करण जौहार करीना कपूर से ‘गदर 2’ की अमीषा पटेल को लेकर सवाल करते हैं और तभी बेबो कहती है कि ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती और कौन सी लड़ाई?’ करण इशारा करते हुए कहते हैं पहले तुम रोमांटिक फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में काम करने वाली थीं, लेकिन फिर उस फिल्म में अमीषा पटेल को रोल मिल गया. करीना, करण को नजरअंदाज करती हैं.

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें