सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. 

बता दें कि इस फिल्म में भाईजान के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स हैं जिसे देख यकीनन आप सीटियां बजाने को मजबूर हो जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ कटरीना कैफ का एक्शन भी आपके रोंगटे खड़े कर देगा. 

बता दें कि ‘टाइगर 3’ की कहानी तीन लोगों के इर्द- गिर्द घूमती है. पहला देशभक्त टाइगर (सलमान खान), दूसरी अपने देश के लिए वफादार पाकिस्तान की एक्स ISI एजेंट जोया (कटरीना) और तीसरा शख्स जो आर्मी अफ्सर के तौर पर मुल्क साथ गद्दारी कर के गद्दार बनता है. वो मुल्क को उस मिसाइल कोड पाने के लिए धोखा देता है जो चीन ने पाकिस्तान को दी है. ये धोखेबाज शख्स कोई और नहीं बल्कि आतिश रहमान (इमरान हाशमी) है, जिसे हर कीमत पर उस मिसाइल का कोड चाहिए. इसे पाने के लिए वो जोया की मदद मांगता है. भले ही जोया का मायका पाकिस्तान में है, लेकिन वो टाइगर के साथ शादी के बाद हिंदुस्तान में अपने ससुराल रहती है. ऐसे में जोया किसकी तरफ रहने वाली है, प्यार करने वाले टाइगर के देश भारत के साथ या अपने मुल्क पाकिस्तान के साथ? ये वफादारी जोया को साबित करनी है.

वहीं फिल्म में कुछ ऐसा हो जाता है कि टाइगर को आरोपों से बचते हुए खुद को गद्दार कहलाने से भी बचना है. अब इन पहलुओं को बांधते है पांच देश- भारत, पाकिस्तान, तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया, यानी कि ये एक फिल्म इन सभी लोकेशन को एक्सपलोर करने का काम करती है. क्या टाइगर खुद को निर्दोष साबित कर पाता है? क्या वह अपने ससुराल में जम्हूरियत को कायम रख पाता है? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

पिछला लेख‘कॉफी विद करण 8’ के अगले एपिसोड में नजर आएगी करीना और आलिया
अगला लेखवेबसीरीज क्रू की गाजा में मौत

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here