होम मनोरंजन जब कोरियोग्राफर के डांटने पर रो पड़ी थीं कृति सेनन

जब कोरियोग्राफर के डांटने पर रो पड़ी थीं कृति सेनन

628
0
Kriti Sanon

फिल्म एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) आज बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। फिल्म में आने से पहले, कृति एक मॉडल थीं। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कृति सैनन बताती हैं कि अपने मॉडलिंग करियर को पीछे मुड़ कर देखा और अपने पहले रैंप वॉक को याद कर काफी इमोशनल हो जाती हैं। 

बता दें कि कृति एक इंजीनियरिंग की छात्र थीं और जब उन्होंने मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाया तो वॉक के दौरान, उन्होंने एक गलती की और कोरियोग्राफर ने उन्हें सबके सामने जम कर डांट लगाई। 

कृति सैनन (Kriti Sanon) ने बताती हैं कि जब उन्होंने अपना पहला रैंप शो किया, तो उन्होंने कोरियोग्राफी में कहीं गलती कर दी थी और इस वजह से कोरियोग्राफर उनसे खासे नाराज हो गए और 20 अन्य मॉडल्स के सामने उनकी इतनी जम कर क्लास लगाई कि वह रोने लगीं।

कृति सैनन, Kriti Sanon

आलम यह था कि वह ऑटो में घर जाते समय भी फूट-फूट कर रो रही थीं और घर जाने पर अपनी माँ के सामने खूब रोईं। फिर उनकी माँ ने उन्हें समझाया और पूछा कि क्या मॉडलिंग उनके लिए है या नहीं। इसके लिए उन्हें मानसिक रूप से काफी मजबूत होने की जरूरत है। उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ा चाहिए।

अपनी माँ की इन बातों को सुन कृति ने हिम्मत नहीं हारा और एक नए विश्वास के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया और परिणाम आज सबसे सामने है। 

बता दें कि कृति हाल ही में लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘मिमी‘ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी भी थे। फिल्म में उन्होंने एक अमेरिकन कपल के लिए सरोगेट मां का किरदार निभाया था।

कृति जल्द ही अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज के साथ फरहाद सामजी की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और अमर कौशिक की फिल्म ‘भेडिया’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन भी होंगे। इसके अलावा वह ओम राउत की ‘महाभारत’ में भी अहम भूमिका में होगी।

यह भी पढ़ें – दुनिया के सबसे ऊँची फिल्म थिएटर में रिलीज हुई ‘Bell Bottom’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें