होम बॉलीवुड 20 वर्षों के बाद बनेगी ‘रहना है तेरे दिल में’ का सीक्वल,...

20 वर्षों के बाद बनेगी ‘रहना है तेरे दिल में’ का सीक्वल, कृति सैनन होंगी लीड एक्ट्रेस

502
0
Kriti Sanon

आर. माधवन, दिया मिर्जा और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। अब सुनने में आ रहा है फिल्ममेकर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी, 2001 की इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। जिसमें कृति सैनन (Kriti Sanon) का नाम लगभग पक्का हो चुका है।

जैकी भगनानी इस फिल्म में फिर से उन्हीं किरदारों को लेना चाहते हैं और वे 20 साल के बाद की कहानी दिखाना चाहते हैं। इसे कड़ी में, वह पिछले एक साल से फिल्म की कास्टिंग पर काम कर रहे हैं।

Kriti Sanon

हालांकि माधवन, सैफ और दिया को फिर से एक साथ लाना उनके लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा है और उन्होंने इन तीनों अभिनेताओं को एक साथ लाने का आइडिया ड्राप कर दिया और इसे एक नई कहानी के साथ लाने का फैसला किया।

खबरों के मुताबिक, फिल्म की कास्टिंग शुरू हो चुकी है और इसमें कृति सैनन (Kriti Sanon) मुख्य अभिनेत्री हो सकती हैं। इस बार की कहानी भी एक लड़की और दो लड़कों के इर्द-गिर्द होगी।

बता दें कि रहना है तेरे दिल में फिल्म के साथ आर माधवन और दिया मिर्जा ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद दोनों किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।

यह भी पढ़ें – ‘अंधाधुन’ के तमिल रीमेक की शूटिंग आज से शुरू, प्रशांत होंगे आयुष्मान की भूमिका में

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें