होम वायरल न्यूज़ साउथ एक्टर केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन, कई सितारों ने...

साउथ एक्टर केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन, कई सितारों ने जताया दुख

449
0
KV Anand

साउथ इंडियन फिल्मों के लोकप्रिय डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद (KV Anand) का आज हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। वह 54 साल के थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिन में, करीब 3 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें पास के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

केवी आनंद (KV Anand) के मौत की खबर सुनने के बाद, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक व्याप्त है और रजनीकांत, कमल हसन, अल्लू अर्जुन जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने शोक व्यक्त करते हुए, उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है।

बता दें कि केवी आनंद अपने करियर की शुरुआत मोहनलाल अभिनीत थेनविन कोम्बाथ फिल्म के जरिए की। इस फिल्म में उन्होंने सिनेमैटोग्राफर के रूप में काम किया था। इसके बाद उन्होंने डोली सजा के रखना, जोश, नायक और खाकी जैसे कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया।

KV Anand

फिर, 2005 में उन्होंने काना कांडेन फिल्म के जरिए डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा और कई सुपरहिट फिल्में दी।

उनकी मौत की खबर सुनने के बाद, रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह केवी आनंद की मौत की खबर सुन कर स्तब्ध हैं। उनके परिवार के प्रति वह गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

वहीं, कमल हसन ने लिखा कि केवी आनंद ने अपने करियार को एक मैगजीन फोटोग्राफर के तौर पर शुरू किया था और अपनी मेहनत और लगन से खुद को एक शानदार सिनेमैटोग्राफर और डायरेक्टर के रूप में स्थापित किया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को अपूरणीय क्षति हुई है। वह उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें – कोरोना की चपेट में आए रणधीर कपूर, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें