आज बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब इस लिस्ट से एक और नाम जुड़ गया है। दरअसल, दिग्गज अभिनेता और करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) कोविड-19 से संक्रमित हो गए है।

बताया जा रहा कि रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) को मुम्बई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति अभी स्थिर है। 

74 वर्षीय रणधीर को बुधवार की रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि इन दिनों उनका नाम अपने गुजरे हुए भाई राजीव कपूर की प्रॉपर्टी के मामले में सामने आया था और उनके वकील ने दावा किया है कि वह उनकी संपत्ति के हकदार है। 

Randhir Kapoor

याद दिला दें कि रणधीर के पाँच भाई-बहनों में तीन की मौत पिछले दो वर्षों के दौरान हो चुकी है। सबसे पहले बहन ऋतु नंदा की मौत 14 जनवरी 2020 हो हुई। इसके कुछ समय बाद, ऋषि कपूर भी कैंसर से जंग हारने के बाद 30 अप्रैल को चल बसे। वहीं, इस साल 9 फरवरी को छोटे भाई राजीव की मौत हॉर्ट अटैक के कारण हो गई।

बता दें कि रणधीर ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर पर श्री 420 फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दीं।

यह भी पढ़ें – काले सूट में प्रिया प्रकाश वारियर का फोटो वायरल, यहाँ देखें

पिछला लेखकाले सूट में प्रिया प्रकाश वारियर का फोटो वायरल, यहाँ देखें
अगला लेखसाउथ एक्टर केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन, कई सितारों ने जताया दुख

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here