महान गायिका लता मंगेशकर में बीते हफ्ते कोरोना के हल्के लक्षण देखे गए थे। जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया।
उनकी हालत स्थिर है। लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें अभी देखभाल की जरूरत है। यही वजह है कि उन्हें अभी भी आईसीयू में ही रखा गया है।
बता दें कि निमोनिया की शिकायत के बाद लता दीदी नवंबर 2019 में भी आईसीयू में भर्ती हुई थीं। अब वह कितने दिनों तक अस्पताल में रहेंगी, फिलहाल कहना मुश्किल है।
बता दें कि 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली लता ने 30 हजार से अधिक गाने गाए हैं।
यह भी पढ़ें – जुबीन का नया गाना ‘मेरी तरह’ जारी