सुर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है।

बता दें कि लता की उम्र 92 साल है। इस वजह से परिवार और डॉक्टरों की टीम ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है। उनका टेस्ट शनिवार को हुआ था। 

बता दें कि 28 सितंबर, 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, लीजन ऑफ ऑनर के अधिकारी से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2001 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें – भूल भुलैया 2 में वापसी नहीं कर रही हैं विद्या बालन

पिछला लेखटली विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’
अगला लेख‘लाल सिंह चड्ढा’ में बढ़ाए गए आमिर और नागा चैतन्य की बीच सीन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here