इन दिनों ‘लावास्ट’ फिल्म के टीजर को लेकर हर तरफ काफी चर्चा हो रही है. बता दें कि यह फिल्म एक बी.टेक स्नातक सत्यांश की जिंदगी के इर्द गिर्द की कहानी है, जिसका काम शवों को उठाना है. हालांकि, कहानी उनकी या उनके परिवार की नहीं है, बल्कि उन लावारिस लाशों की है जिनके वारिस नहीं हैं. फिल्म का उद्देश्य लावारिस लाशों की खातिर लोगों को एकजुट करना है, हमारे समाज में मौजूद अमानवीयता और त्रासदी पर प्रकाश डालना है.

इस फिल्म का टीजर इतना अलग है कि लोग इसे देखकर इस मुद्दे पर सोचने पर मजबूर हो रहे हैं. निर्देशक सुदेश कनौजिया, निर्माता आदित्य वर्मा और सह निर्माता रोहनदीप सिंह हमारे समाज में लावारिस लाशों की अनकही त्रासदी को दिखाते हुए एक अनूठी कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं. 

ओमकार कपूर, मनोज जोशी, बृजेंद्र काला, उर्वशी एस शर्मा, शुभांगी लतकर, आदित्य वर्मा और विकास गिरी अभिनीत ‘लावास्ट’ 26 मई, 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है. फिल्म में मनोज नेगी द्वारा संगीत दिया गया है, जिसमें सोनू निगम, कैलाश खेर और स्वानंद किरकिरे ने अपनी आवाज दी है.

पिछला लेखजल्द माँ बनने वाली है गौहर खान
अगला लेखक्या बच्चा प्लान कर रहें विक्की और कैटरीना?

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here