फिल्म सुपर स्टार आर माधवन कुछ समय पहले ही ‘रॉकेट्री’ फिल्म में नजर आए थे। इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसकी गिनती साल के सबसे सफल फिल्मों में हो रही है। 

बता दें कि आर माधवन को इस फिल्म को बनाने में करीब 6 साल का समय लगा। उन्होंने इस फिल्म के जरिये पहली बार निर्देशन में हाथ आजमाया। उन्होंने फिल्म को लिखने में भी काफी मेहनत की थी। एक्टर की मेहनत पर्दे पर भी नजर आई। यही वजह है कि फिल्म की खूब सराहना हुई।

ऐसा भी कहा गया कि आर माधवन ने फिल्म में अपना पैसा भी लगाया था, जिसकी वजह से वे अपने घर से हाथ धो बैठे हैं, लेकिन एक्टर ने ऐसी खबरों का खंडन किया है। एक व्यक्ति ने ट्वविटर पर दावा किया कि ‘रॉकेट्री’ के डायरेक्टर ने अपने पिछले कमिटमेंट को पूरा करने के लिए, इस फिल्म से दूरी बना ली थी। इस स्थिति में, आर माधवन ने फिल्म का डायरेक्शन किया और इसके लिए पैसा जुटाया।

शख्स ने ट्वीट में यह भी दावा किया कि आर माधवन को फिल्म के लिए फंड जुटाने के लिए अपना घर तक बेचना पड़ा था। दूसरी ओर, उनका बेटा वेदांत तैराकी में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहा है। आर माधवन ने जब यह ट्वीट देखा तो उन्हें इसका जवाब देना जरूरी लगा और शख्स की कुछ बातों का खंडन किया।

एक्टर ने ट्वीट किया, ‘कृपया, मेरे बारे में इस तरह बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं। मैंने न घर और न ही कोई दूसरी चीज खोई है। सच्चाई यह है कि रॉकेट्री से जुड़े सभी लोग इनकम टैक्स के तौर पर बड़ी रकम का भुगतान करेंगे। ईश्वर की कृपा थी कि हम सभी को काफी मुनाफा हुआ है। मैं खुशी-खुशी अपने घर पर हूं।’

पिछला लेख‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के रीक्रिएडेट वर्जन में अक्षय के साथ नजर आएंगे ये एक्टर
अगला लेखकेबीसी के लिए इतना चार्ज लेते हैं अमिताभ बच्चन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here