होम बॉलीवुड माधुरी के साथ दिखे संजय और जैकी

माधुरी के साथ दिखे संजय और जैकी

934
0

फिल्म निर्माता सुभाष घई और उनकी पत्नी मुक्ता घई ने अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए मुंबई में एक डिनर पार्टी होस्ट की थी. इस रात हुई पार्टी में सुभाष घई के ‘खलनायक’ अभिनेता संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर भी पहुंचे. माधुरी के पति डॉ. श्रीराम नेने भी इस जश्न का हिस्सा बने. अब उन्होंने ही इस शानदार पार्टी की झलकियां अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की हैं. इसके देखने के बाद फैंस की पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो रही हैं. लोगों फिर से संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की कमाल की जोड़ी को देखने के लिए बेकरार हो गए हैं. 

सुभाष घई और उनकी पत्नी मुक्ता को शुभकामनाएं देते हुए श्रीराम ने फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ये वो कंपनी है जो शाम बनाती है. सुभाष घई और मुक्ता को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’ इस पोस्ट में उन्होंने तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं. इतना ही नहीं उन्होंने जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और अनुप खेर को टैग भी किया है. साझा की गई पहली तस्वीर में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, श्रीराम नेने, अनुपम खेर और सुभाष घई एक साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद कई फैंस पूछ रहे हैं कि क्या जल्द ही ‘खलनायक 2’ की शूटिंग शुरू होने वाली है. फैंस को लग रहा है कि ‘गदर 2’ की तरह ही अब ‘खलनायक 2’ भी आएगी, जिसमें एक बार फिर इन कमाल के एक्टर्स का जलवा देखने को मिलेगा.

बता दें, लोगों को संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बहुत पसंद थी. दोनों ने साथ में कई सुपर हिट फिल्में कीं. इतना ही नहीं संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लव केमिस्ट्री लोगों को जितनी ऑनस्क्रीन पसंद थी उतनी ही उन्हें ऑफस्क्रीन भी पसंद थी. दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था. बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया था और फिर माधुरी ने एक्टर से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के बाद संजय दत्त के साथ सालों तक काम नहीं किया. हाल में ही दोनों एक बार फिर ‘कलंक’ में एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आए थे. माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी के बाद काफी लंबे समय तक इंडस्ट्री छोड़ दी थी. फिर उन्होंने फिल्म ‘आजा नचले’ के साथ दोबारा शुरुआत की. इसके बाद एक्ट्रेस ‘झलक दिखलाजा’ के कई सीजन होस्ट करती नजर आईं.

वहीं माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की जोड़ी को भी साथ में काफी प्यार मिला. दोनों ने भी कई सफल फिल्में दी. इतना ही नहीं जैकी श्रॉफ ने कई मौकों पर माधुरी के लिए अपनी चाहत जाहिर भी की है. उन्होंने कई बार बताया कि एक्ट्रेस उनकी फेवरेट को-स्टार होने के साथ ही उनका क्रश भी थीं. उन्होंने ये खुलासा ‘कॉफी विद करण’ में किया था, जब वो अपने बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ आए थे. वैसे जैकी और माधुरी आज भी अच्छे दोस्त हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें