टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर दीपिका कक्कड़ आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. कभी वो ट्रोलर्स को अपने रिएक्शन से करारा जवाब देती है तो कभी अपने पति और अपने ससुराल वालों संग रिश्ते को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. हाल में ही एक्ट्रेस मां बनी हैं और आज कल बेबी रुहान संग अपना क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. हाल में ही एक्ट्रेस एक फ्रॉड का शिकार हुई हैं. उन्होंने इसके बारे में अपने फैंस के साथ पूरी जानकारी अपने ब्लॉग में साझा की है. उन्होंने फैंस को सतर्क भी किया, जिससे कि वो इस तरह के किसी स्कैम में न फंसें. 

एक्ट्रेस ने फैंस बताया, ‘बीते कुछ दिनों से मैं एक अजीब चीज देख रही हूं और मैंने आप लोगों के साथ ये सब साझा करने का सोचा है. इसके बारे में मैंने कई बार क्रॉस चेक भी किया. 3-4 दिन पहले मेरे घर एक पार्सल आया. पार्सल लेकर आए शख्स ने कहा कि ये कैश ऑन डिलीवरी पार्सल है. ज्यादातर मैं अपने और रुहान के लिए ही चीजें मंगाती हूं. इस बीच समझ नहीं आया और मैंने पैसे देकर पार्सल ले लिए. जब मैंने इसे खोला तो पता चला कि ये वो नहीं था जो मैंने ऑर्डर किया. मुझे ये पहले अहसास नहीं हुआ क्योंकि फोन नंबर-पता सब मेरा ही था.’

दीपिका कक्कड़ आगे बताती हैं, ‘अगले ही दिन 3-4 और पार्सल आए. मैंने कहा कि ये मेरे नहीं हैं और उस शख्स ने कहा कि आपके पास एक कैंसिल ओटीपी आएगा. मैंने ओटीपी दे दिया और वो शख्स चला गया. आज फिर 2-3 पार्सल आए और मैंने पार्सल लेने के साथ ही ओटीपी देने से भी मना कर दिया. मैंने साफ कहा कि ये मेरा नहीं है.’

पिछला लेखमाधुरी के साथ दिखे संजय और जैकी
अगला लेखदीपिका और रणवीर के प्यार की कहानी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here