होम बॉलीवुड Shahrukh Khan को लेकर महेश मांजरेकर ने कही इतनी बड़ी बात

Shahrukh Khan को लेकर महेश मांजरेकर ने कही इतनी बड़ी बात

369
0

लोकप्रिय फिल्म डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रूथ’ आगामी 26  नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

इस फिल्म में हिन्दी सिनेमा जगत के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा नजर आएंगे। सभी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। 

इसी दौरान महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की, जो पिछले कुछ समय से आर्यन खान के ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार होने के बाद काफी सुर्खियों में थे। हालांकि, आर्यन को हाईकोर्ट द्वारा रिहाई मिल गई है।

महेश मांजरेकर ने शाहरुख को लेकर कहा कि जब भी वो बड़े पर्दे पर आते हैं, तो लोग उन्हें देखते रह जाते हैं. वह एक ऐसे एक्टर हैं, जिनके बारे में उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी प्रतिभा के साथ इंसाफ नहीं किया है.

उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख के साथ दिक्कत यह है कि वह अपने शेल से बाहर ही नहीं आना चाहते हैं। वह सिर्फ इस विश्वास के साथ रहना चाहते हैं कि मेरी फिल्म चली, मैं लवरब्बॉय हूँ। जो इस समय रणबीर कपूर और रणवीर सिंह कर रहे हैं। उन्हें अपने इमेज से बाहर निकलना चाहिए। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह अपने किरदार में कमाल करेंगे।

बता दें कि शाहरुख जल्द ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ पठान फिल्म में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – लंबे वक्त के बाद धूम मचाएगी कृति और टाइगर की जोड़ी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें