होम टेलीविजन वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ का ट्रेलर जारी, जानिए क्या...

वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ का ट्रेलर जारी, जानिए क्या है कहानी

603
0
Main hero bol raha hoon

मंगलवार को Zee5 पर आने वाली वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूँ’ (Main hero bol raha hoon) के ट्रेलर को जारी कर दिया गया। इस सीरीज में मशहूर टीवी अभिनेता पार्थ समथान और पत्रलेखा मुख्य रोल में दिखने वाले हैं।

‘मैं हीरो बोल रहा हूँ’ (Main hero bol raha hoon) गैंगस्टर पर आधारित एक ड्रामा सीरीज है और पार्थ अपनी करियर में पहली बार ऐसी भूमिका में दिखने जा रहे हैं।

सीरीज के ट्रेलर में पार्थ को जबरदस्त एक्शन और डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि इस सीरीज की कहानी बरेली के नवाब पर आधारित है, जो मुंबई जाकर फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाना चाहता है। जबकि, पत्रलेखा उनकी प्रेमिका लैला के किरदार में हैं।

Main hero bol raha hoon

सीरीज 20 अप्रैल को रिलीज होगी और इसमें पार्थ समथान और पत्रलेखा के अलावा अर्शीन मेहता, अरसलान गोनी, मीनू साहू और चंदन रॉय सान्याल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

बता दें कि पार्थ इससे पहले यारियां 3, हमसफर हैं 2 जैसे सीरीज में नजर आ चुके हैं। उन्हें कसौटी जिंदगी की टीवी सीरियल में अनुराग बसु के किरदार से एक नई पहचान मिली थी।

यह भी पढ़ें – ‘साथ निभाना साथिया 2’ की शूटिंग अचानक बंद, कलाकारों में चिन्ता का माहौल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें