कुछ समय पहले ही रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 को लोगों का काफी प्यार मिला था और फिल्म ने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की. बता दें कि इस फिल्म में यश, श्रीनिधि, संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे कलाकार नजर आए थे.

इसी बीच इस फिल्म के निर्माताओं ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम धूमम होगा. बता दें कि इस फिल्म को फहद फासिल और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अपर्णा बालमुरली मिल कर बनाएंगे. 

इसे लेकर निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा, “हम फहद और अपर्णा के साथ अपने जुड़ाव से खुश हैं. धूमम की एक अनूठी कहानी है जो पारंपरिक सिनेमा की सभी शैलियों से अलग है.”

निर्देशक पवन कुमार ने कई महीनों तक स्क्रिप्ट पर काम किया है और हमारा मानना है कि यह प्रशंसकों के बीच उन्माद पैदा करने वाला है. हम अपनी तरफ से ठोस कलाकारों और क्रू के साथ इस आगामी फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हैं. ‘धूमम’, पवन कुमार द्वारा निर्देशित की जानी है, जो अपनी अनूठी कहानी कहने और ‘लूसिया’ और ‘यू टर्न’ जैसी प्रशंसित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

थ्रिलर ‘धूमम’ मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू समेत 4 भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म ‘टायसन’ की भव्य घोषणा के बाद मलयालम फिल्म उद्योग में होम्बले फिल्म्स की दूसरी घोषणा है.

पिछला लेखडॉक्टर जी फिल्म का ‘ओ स्वीटी स्वीटी’ गाना जारी
अगला लेखइंडियन आइडल 13: सुनीला प्यारेलाल शर्मा को गिफ्ट में मिली साड़ी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here