रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ’83’ आगामी 24 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले ही यह फिल्म काफी विवादों में फंस गई है।
दरअसल, यूएई की एक कंपनी Future Resources FZE ने ’83’ के प्रोडक्शन में हुई साजिश और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया है। मामले में ’83’ के निर्माता, विब्री मीडिया, डायरेक्टर कबीर खान, निर्माता साजिद नाडियाडवाला, दीपिका पादुकोण जैसे कई लोगों का नाम शामिल किया गया है। अब, विब्री मीडिया के प्रवक्ता ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है और मामले को “झूठा, निराधार और प्रेरित” करार दिया।
कंपनी के प्रवक्ता विष्णु इंदुरी के ने रणवीर सिंह-स्टारर ’83’ को लेकर लगाए गए आरोपों को लेक आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया है। बयान में, यह उल्लेख किया गया है कि वे Future Resources FZE की तरफ से की गई शिकायतों को अस्वीकार करते हैं। उन्होंने आगे कहा है, “विब्री मीडिया की ओर से अपकमिंग फिल्म ’83’ के निर्माताओं के खिलाफ दायर एक कानूनी मामले की चल रही रिपोर्ट के मद्देनजर, हम शिकायतकर्ता के दावों का खंडन करते हैं। फिल्म के निर्माताओं का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि 1983 में भारत को विश्व कप जिताने वाले कपिल देव के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका भी मुख्य भूमिका में होंगी।
यह भी पढ़ें – नेटफ्लिक्स पर आएगी तापसी की लूप लपेटा