प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मंगलवार ने ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले को लेकर कहा है कि उसने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के नंबर को ‘स्पूफ’ करके फोन किया और यह दावा किया कि वह तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जे जयललिता के राजनीतिक परिवार से है। 

एजेंसी ने पीएमएलए के तहत दाखिल आरोपपत्र में यह जानकारी दी है। बता दें कि कॉल स्पूफ का मतलब होता है कि फोन के रिंग होने के दौरान फोन करने वाले का वास्तविक नंबर नहीं, बल्कि किसी और का नंबर दिखता है।

ईडी ने इस साल दो बार 36 वर्षीय एक्ट्रेस जैकली का बयान दर्ज किया जिसमें उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने खुद का परिचय शेखर रत्न वेला के रूप में दिया था।

ईडी ने इस महीने की शुरुआत में पीएमएलए कोर्ट के समक्ष आरोपपत्र दायर किया था और चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य को नामजद किया था।

यह भी पढ़ें – नेटफ्लिक्स पर आएगी तापसी की लूप लपेटा

पिछला लेख‘तड़प’ ने 11वें दिन छुआ 25 करोड़ का आंकड़ा
अगला लेखविवादों में फंसे ’83’ फिल्म के निर्माताओं का आया बयान, बताया – निराधार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here