होम बॉलीवुड मलाइका अरोड़ा ने जताई एक बेटी की इच्छा

मलाइका अरोड़ा ने जताई एक बेटी की इच्छा

541
0
Malaika Arora

फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज और एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। 

हाल ही में, एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिला। दरअसल, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वह एक बेटी की माँ बनना चाहती हैं। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि हिन्दी सिनेमा की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली मलाइका, पहले एक्टर अरबाज खान की पत्नी थी। लेकिन, 18 वर्षों तक साथ रहने के बाद 2017 में दोनों का तलाक हो गया। 

दोनों का 18 साल का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है। दरअसल, सुपर डांसर 4 के दौरान स्टेज पर फ्लोरिना गोगोई को देखने के बाद मलाइका काफी इमोशनल हो गई और तभी से उनकी इच्छा है कि उनकी एक बेटी हो।

Malaika Arora

इस विषय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी माँ के लिए बच्चों का स-पास होना बहुत ही खूबसूरत होता है। फ्लोरिना ने उनके दिल को छू लिया है। उसका परफार्मेंस और जिस तरह से वह उनके साथ गहराई जुड़ी हुई है, उससे उन्हें एक बेटी का ख्याल आता है। वह अपनी बेटे अरहान से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन काश उनकी एक बेटी भी होती।

साथ ही, उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे अरहान के साथ एक बच्ची को गोद लेने के बारे में भी कई बार बात करती हैं। 

बता दें कि मलाइका अरोड़ा फिलहाल इंडियाज बेस्ट डांसर में व्यस्त हैं। इसके अलावा बीते दिनों वह बिग बॉस ओटीटी की प्रीमियर रात में भी नजर आई थी।

यह भी पढ़ें – सलमान से मिलने के बाद मीराबाई चानू ने कहा – यह सपने सच होने जैसा है

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें