मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, इंडस्ट्री के युवा फिल्म निर्माता मनु जेम्स का निधन हो गया है. इस घटना से सभी काफी दुखी हैं. 

बताया जा रहा है कि वह हेपेटाइटिस के शिकार था. बता दें कि उनकी उम्र अभी सिर्फ 31 साल थी. जल्द ही उनकी पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी.

दुर्भाग्य से जोसेफ मनु जेम्स की पहली फिल्म ‘नैन्सी रानी’ की रिलीज होने वाली है, लेकिन इस खुशी को देखने से कुछ दिन पहले ही उनकी मृत्यु हो गई है. पहली फिल्म में मनु जेम्स के साथ काम करने वाले अजु वर्गीस ने उनके असामयिक निधन के बारे में जानने के बाद भारी मन से उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वर्गीस ने लिखा, “बहुत जल्दी चला गया भाई. दुआएं.” मनु जेम्स की पहली फिल्म में अभिनय करने वाली अहाना कृष्णा ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले मनु! आपके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था.”

मनु ने मनोरंजन उद्योग में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की. उन्होंने साबू जेम्स द्वारा निर्देशित 2004 की फिल्म ‘आई एम क्यूरियस’ में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया. मनु जेम्स ने मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्म उद्योगों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है.

पिछला लेखKundali Bhagya में आने वाला है नया ट्विस्ट
अगला लेख‘ज्विगेटो’ का नया पोस्टर जारी, जानिये कब आएगा ट्रेलर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here