होम वायरल न्यूज़ साउथ सुपरस्टार Mammootty ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 50 साल, बेटे...

साउथ सुपरस्टार Mammootty ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 50 साल, बेटे ने लिखा खास मैसेज

572
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी (Mammootty) ने हाल ही में सिनेमा उद्योग में 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं। बता दें कि उनकी पहली फिल्म ‘अनुभवंगल पालीचकल’ (Anubhavangal Paalichakal) 6 अगस्त, 1971 को रिलीज हुई थी, जो पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई।

फिल्मी दुनिया में 50 साल पूरे करने के खास मौके पर ममूटी (Mammootty) के फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के कई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। 

बता दें कि ममूटी ने अभी तक 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। वह मूल रूप से एक मलमायी एक्टर माने जाते हैं, लेकिन इसके अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। 

उन्होंने एक साल के अंदर 35 फिल्मों में भी काम किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

बता दें कि फिल्म के क्षेत्र में बेहतरीन योगदानों के लिए उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ-साथ पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने राज्य स्तर पर भी कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

Mammootty

फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे होने के बाद, उन्हें मोहनलाल और सरथ कुमार जैसे कई दिग्गजों से शुभकामनाएं मिली।

इसी बीच, उन्हें सबसे खास संदेश मिला अपने बेटे दुलकर सलमान से, जो दिल को छू लेने वाला है। 

दुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर ममूटी के एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि यह एक अभिनेता के बड़े सपने देखने और कभी न हार मानने और हर दिन बेहतर करने का सफर है।

वह आगे लिखते हैं कि खुद को एक मेगास्टार कहलाने से अधिक एक उम्दा एक्टर कहलाने की इच्छा रखना, कला और सिनेमा से सबसे ज्यादा प्यार, लोगों को प्रेरित करना, समय की परवाह किए बगैर अपनी नैतिकता और परंपराओं पर टिके रहना, अच्छे काम के लिए अड़े रखना, कोई उनसे सीखे।

यह भी पढ़ें – 66 साल के हुए मशहूर सिंगर सुरेश वाडेकर, जानिए क्यों माधुरी दीक्षित से कर दिया था शादी से मना

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें