होम बॉलीवुड मिर्जापुर 3 की शूटिंग अगले साल से होगी शुरू, जानिए खास बातें

मिर्जापुर 3 की शूटिंग अगले साल से होगी शुरू, जानिए खास बातें

463
0

लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के दोनों सीजन को लोगों का काफी प्यार मिला है। सभी दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

इसी बीच, सीरीज के निर्माता रितेश सिधवानी ने खुलासा किया है कि वे  ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के तीसरे सीजन की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।

बता दें कि इस सीरीज का पहला सीजन नवंबर 2018 में रिलीज हुआ था। जिसे लोगों का जबरदस्त प्यार मिला और यह देश की सबसे लोकप्रिय सीरीज बन गई। दूसरा सीजन अक्टूबर 2020 में रिलीज हुआ था और यह सीजन भी दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरा।

मिर्जापुर वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येन्दु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, विक्रांत मेस्सी, रसिका दुग्गल जैसे कलाकार उल्लेखनीय भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें – राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से बढ़ सकती हैं शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें, जानिए कैसे?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें