आज हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) का 71वां जन्मदिन है। सिनेमा जगत में अपनी एक्टिंग स्किल और मेहनत से एक अलग मुकाम हासिल करने वाले नसीरुद्दीन शाह का जन्म  20 जुलाई, 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था। 

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) को बचपन से ही फिल्मों से खास लगाव था और वह इसी में अपना कैरियर बनाना चाहते थे। लेकिन, उनके इसके सख्त खिलाफ थे। आलम यह था कि वह अपने बेटे को फिल्में भी नहीं देखने देते थे।

दारा सिंह और दिलीप कुमार की फिल्में, नसीरुद्दीन शाह की पसंदीदा थी। एक इंटरव्यू के दौरान वह बताते हैं, “अपने पिता से बचने के लिए मैं क्रिकेट वाली ड्रेस पहन कर साइकिल से थिएटर जाता था। इससे किसी को शक नहीं होता था।”

वह बताते हैं कि उनके पिता को अंग्रेजों की संस्कृति काफी पसंद थी। वह हर रविवार को उन्हें अंग्रेजी फिल्में दिखाते थे। जबकि, उन्हें हिन्दी फिल्में देखना अच्छा लगता था।

Naseeruddin Shah

बता दें कि नसीर साहब के परिवार और दिलीप कुमार के बीच काफी अच्छे संबंध थे। एक बार, नसीरुद्दीन शाह दिलीप कुमार के घर पर रुके थे। इसी दौरान उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना कैरियर बनाने की इच्छा जताई। 

लेकिन, दिलीप साहब ने उन्हें जो जवाब दिया, उसे सुन कर वह हैरान रह गए।

बता दें कि दिलीपु कुमार ने नसीरुद्दीन को घर लौट कर, पढ़ाई पर ध्यान देने की सीख दी और कहा कि अच्छे घरों के लोग एक्टिंग नहीं किया करते हैं।

लेकिन, नसीरुद्दीन ने अपने जीवन में कुछ अलग ही करने का ठान लिया था और 1975 में निशांत फिल्म के जरिए अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे कई पुरस्कार दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – मिर्जापुर 3 की शूटिंग अगले साल से होगी शुरू, जानिए खास बातें

पिछला लेखमिर्जापुर 3 की शूटिंग अगले साल से होगी शुरू, जानिए खास बातें
अगला लेखभाजपा नेता खुशबू सुंदर ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here