होम बॉलीवुड श्रीदेवी की मौत के हुए तीन साल, माँ की याद में इमोशनल...

श्रीदेवी की मौत के हुए तीन साल, माँ की याद में इमोशनल हुईं जाह्नवी-खुशी कपूर

623
0
Janhvi Kapoor

हिन्दी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन को आज तीन साल हो गए हैं। बता दें कि श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी 2018 को हुई थी। उनकी अचानक मौत की खबर को सुनकर, पूरी इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी। 

Janhvi Kapoor

 

आज श्रीदेवी के पुण्यतिथि के मौके पर, उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर ने उनकी याद में एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है, जिसमें जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी के हाथ से लिखा हुआ पोस्ट शेयर किया, तो खुशी ने माँ श्रीदेवी और पिता बोनी कपूर कि तस्वीर साझा की है।

जाह्नवी ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।  बता दें कि इस नोट को श्रीदेवी ने खुद जाह्नवी (Janhvi Kapoor) के लिए लिखा था। जाह्नवी ने अपनी इस पोस्ट के जरिए बताया है कि वह अपनी माँ को काफी याद कर रही हैं।

पोस्ट को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, “मिस यू…’ वहीं, श्रीदेवी के नोट में लिखा हुआ है, “आई लव यू मेरी लब्बू। तुम दुनिया की बेस्ट बेबी हो।”

खुशी ने अपने माता-पिता के फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, “आई लव यू।”

यह भी पढ़ें – सूर्यपुत्र महावीर कर्ण का फर्स्ट लुक जारी, बाहुबली को दे रहे टक्कर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें