महाभारत में सूर्यपुत्र कर्ण के किरदार ने लोगों को हमेशा अपनी ओर खींचा है। इसी को देखते हुए, पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ (Suryaputra Mahavir Karna) नाम से बड़े पर्दे पर एक फिल्म बनने जा रही है।
इस फिल्म के आधिकारिक लोगो को जारी कर दिया गया है और इसकी मुख्य भूमिका में दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता विक्रम होंगे।
![Suryaputra Mahavir Karna Suryaputra Mahavir Karna](https://whizbliz.com/wp-content/uploads/2021/02/chiyaan_vikram_karnan-1.jpeg)
फिल्म को लेकर, एक 1 मिनट के वीडियो को रिलीज किया गया है और यह ‘बाहुबली’ से काफी मिलता-जुलता है।
इस फिल्म को प्रोड्यूसर वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी पेश करने जा रह हैं। फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स काफी दमदार नजर आ रहे हैं। पूजा एंटरटेनमेंट की यह अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी।
फिल्म का डायरेक्शन आर एस विमल कर रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म के डायलॉग्स और गाने मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास लिख रहे हैं। यह पहला मौका है जब कुमार विश्वास किसी फिल्म के लिए काम कर रहे हैं।
बता दें, ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ (Suryaputra Mahavir Karna) हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि फिल्म की स्टारकास्ट क्या होगी। लोग अभी से तमाम तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पहले यह फिल्म आमिर खान बनाना चाहते थे और वह खुद कर्ण का रोल निभाने पर विचार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – संजय लीला भंसाली: घर चलाने के लिए माँ करती थी सिलाई का काम, आज हैं हिन्दी सिनेमा के सबसे सफल निर्देशक