होम टेलीविजन रिलीज होते ही Youtube पर वायरल हुआ अर्जुन बिजलानी और अदा खान...

रिलीज होते ही Youtube पर वायरल हुआ अर्जुन बिजलानी और अदा खान का गाना ‘मोहब्बत फिर हो जाएगी’

739
0
Mohabbat Phir Ho Jayegi

टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी  और अभिनेत्री अदा खान का म्यूजिक सान्ग ‘मोहब्बत फिर हो जाएगी’ (Mohabbat Phir Ho Jayegi) रिलीज हो गया है। इस गाने के मैजेस्टिक कोरस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। 

‘मोहब्बत फिर हो जाएगी’ (Mohabbat Phir Ho Jayegi)गाने में दोनों की जोड़ी खूब जम रही है और इसमें बचपन का प्यार जवानी की दहलीज पर भी बरकरार है। गाने को रिलीज हुए अभी एक दिन ही हुए हैं और इसे अभी तक 11.4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। 

Mohabbat Phir Ho Jayegi

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कई टेलीविजन कलाकारों ने म्यूजिक वीडियो में अपना हाथ आजमाया और उन्हें सफलता भी हाथ लगी। अदा और अर्जुन भी उन्हीं में से एक हैं। नागिन फेम अदा खान टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी और उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है।

वहीं, अर्जुन बिजलानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2004  में,  बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘कार्तिक’ से की थी, जिसमें वह जेनिफर विंगेट के साथ नजर आए थे। वैसे तो अर्जुन ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान ‘मिले जब हम तुम’ से मिली।  

इसके बाद वह ‘नागिन’ में मौनी रॉय के साथ दिखे। वब ‘रोड डायरीज’, ‘बिक्स क्रिकेट लीग’, ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7’  और डांसिंग रियल्टी शो ‘झलक दिखला जा 9’ जैसे रिएल्टी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश के बच्चे की क्यूटनेस पर दिल हार बैठे वरुण धवन, देखिए फोटो

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें