होम मनोरंजन क्या फिल्मों में काम करने वाले हैं धोनी? खुद ही दिया जवाब

क्या फिल्मों में काम करने वाले हैं धोनी? खुद ही दिया जवाब

428
0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन आज भी उनके चाहने वाले बहुत हैं। धोनी इन दिनों आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुवाई कर रहे हैं और उनकी टीम प्ले ऑफ में पहुँच चुकी है।

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैन्स उन्हें फिल्मों में देखने के लिए बेताब हैं। लेकिन, शायद उनकी यह इच्छा कभी पूरी नहीं होने वाली है। धोनी के मुताबिक, क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद वह अपने परिवार के साथ पूरा समय बीताना चाहते हैं और एक्टिंग करना इतना आसान नहीं है।

इस विषय में उन्होंने बताया, ‘आप जानते हैं कि फिल्म में काम करना मेरे बस की बात नहीं है। जहाँ तक बात विज्ञापनों की है, तो उसे करके मैं काफी खुश हूँ।’

उन्होंने आगे बताया, ‘जब फिल्मों की बात आती है, तो मुझे मुझे लगता है यह प्रोफेशन बहुत कठिन है। इसे हैंडल करना बहुत ही मुश्किल है। मैं चाहता हूँ कि इसे फिल्मी सितारे ही करें। मैं हमेशा क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा।  मैं सिर्फ विज्ञापन करके इसे करीब आ सकता हूँ। इससे ज्यादा कुछ नहीं।’

बता दें कि धोनी ने आखिरी बार 2019 के विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था। उन्होंने बीते साल 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें – 51 साल की हुईं गौरी खान, बेटी सुहाना ने रोमांटिक फोटो शेयर कर दी शुभकामनाएं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें