Mumbai Diaries के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसी बीच अमेजन प्राइम वीडियो के इस शो के दूसरे सीजन को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है.  बता दें कि इस सीरीज की कहानी 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर बेस्ड है. 

इसके पहले और भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है, लेकिन इस सीरीज को लोगों से बहुत प्यार मिला है. इसी कारण इसका दूसरा सीजन भी अब ज्लद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है. ‘मुंबई डायरीज’ रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के बीच भी काफी चर्चा में रही है. 

वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज ने लोगों को काफी इमोशनल कर दिया था. सीरीज रिलीज होने के बाद से ही लोग इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. मोहित रैना की वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ की सफलता के बाद अब मेकर्स इसके दूसरे सीजन को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ‘मुंबई डायरीज’ का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है. अभी तक इसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

मोहित रैना की वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ के दूसरे पार्ट का दमदार पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. मेकर्स ने  वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज 2’ को रिलीज करने की तैयारी कर ली है. प्राइम वीडियो ने खुद वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज 2’के पोस्टर अपने प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसके आने वाले सीजन की जानकारी शेयर की है. इस पोस्ट में स्टारकास्ट के साथ-साथ सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दी गई हैं.

पिछला लेख61 साल के हुए चंकी पांडे
अगला लेखFarrey के टीजर में दिखा सलमान की भांजी का दमदार लुक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here