बॉलीवुड सुपर स्टार रणवीर सिंह बीते दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी विवादों में रहे थे. इस दौरान उनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ था. 

अब इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने उनसे 2 घंटे पूछताछ की है. बता दें कि न्यूडिटी और अश्लीलता फैलाने के मामले में केस दर्ज था. एक एनजीओ और एक महिला कार्यकर्ता वेदिका चौबे ने विदेशी पत्रिका में छपी रणवीर की न्यूड पिक्चर्स पर अश्लीलता का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर को तलब किया था.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद जमकर हंगामा हुआ था, एनजीओ और वेदिका चौबे ने चेंबूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. रणवीर सिंह की न्यूड पिक्चर्स ‘पेपर’ मैगजीन में प्रकाशित की गई थीं और बाद में सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. इस पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था.

अब मुंबई पुलिस की एक टीम ने एक्टर रणवीर सिंह से सोमवार सुबह दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की और उसके बाद उन्हें जाने दिया गया. हालांकि यह बात सामने नहीं आई है कि रणवीर सिंह से अकेले में पूछताछ की गई या फिर उनके साथ उनके सहयोगी या वकील मौजूद थे. अधिकारियों की तरफ से बस ये बात सामने आई है कि एक्टर का बयान दर्ज कर लिया गया है और एक्टर को फिर से तलब किया जा सकता है. 

37 साल के रणवीर सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293, 509 और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो अश्लीलता से संबंधित है. 

पिछला लेखरणबीर कपूर के डायरेक्टर पर लगा पेमेंट न देने का आरोप
अगला लेखशहनाज गिल के हाथ लगी नई फिल्म

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here