होम टेलीविजन Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता ने जब किया था चाइल्ड...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता ने जब किया था चाइल्ड एब्यूज का खुलासा

693
0

मशहूर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता अय्यर का किरदार निभाने वाली टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हाल ही में राज अनादकट के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं।

बता दें कि मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने 2017 में उस वक्त सभी का ध्यान खींचा था, जब उन्होंने अपने अंकल, शिक्षक और कजिन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘ऐसा कुछ लिखते समय उन चीजों को याद करने पर आंसू आ जाते हैं जब मैं अपने पड़ोस के अंकल और उनकी चुभती आंखों से डरती थी, जो मौका मिलते ही मुझे पकड़ लेते थे और धमकाते थे कि मैं किसी को कुछ न बताऊं। बड़ी उम्र का कजिन जो मुझे अलग नजर से देखता था या वह आदमी जिसने मुझे अस्पताल में जन्म के समय देखा था और 13 साल बाद उसने सोचा कि मेरी बॉडी को छूना सही है, क्योंकि मैं एक बढ़ती हुई टीनेजर थी और मेरा शरीर बदल गया था। मुझे ट्यूशन पढ़ाने वाला अपना हाथ मेरे अंडरपेंट में दे देता था। एक स्कूल शिक्षक जिसे मैंने राखी बाँधी थी, जो क्लास में छात्राओं की ब्रा स्ट्रेप खींचकर डांटता था या रेलवे स्टेशन का वह आदमी जिसने आपको पकड़ लिया था।’

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि लड़कियों से साथ ये क्यों होता है? क्योंकि आप छोटे हैं और किसी को बताने से डरते हैं। आपके पेट में दर्द होता है और गला सूखता है। आपको नहीं पता है कि आप अपने माता-पिता को यह कैसे बताएंगे। लेकिन, अंदर ही अंदर आप लड़कों से नफरत करना शुरू कर देते हैं। इससे दूर होने में आपको वर्षों लग जाते हैं। उन्हें खुशी हैं कि वह एक ऐसे आंदोलन से जुड़ी हैं, जो महिलाओं को एक आवाज दे रही है।

यह भी पढ़ें – 56 साल के हुए रोनित रॉय, जानिए उनकी संघर्ष की कहानी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें