हिन्दी सिनेमा जगत के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भले ही फिल्मों में कदम ना रखा हो लेकिन बावजूद इसके वो अक्सर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में छाई रहती हैं. कभी अपनी तस्वीरों को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर.
इसी बीच नव्या नवेली नंदा एक बार फिर से चर्चा में छाई हुई हैं. हालांकि इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनका लुक है. दरअसल हाल ही में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर दिवाली पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में बॉलीवड एक्टर और एक्ट्रेसेज से लेकर इंडस्ट्री के कई और डिजाइनर और मॉडल्सल पहुंचे थे. इस पार्टी में नव्या भी गई थीं,जहां वो अपने लुक से बिजलियां गिराती नजर आईं.
अब हाल ही में नव्या ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर की है, जिसमें उनके लुक को देख फैंस अपना दिल हारते नजर आ रहे हैं. नव्या ने अपने इंस्टा पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो रेड कलर की साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं.
खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है. इस लुक में अलग-अलग पोज देकर नव्या अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को घायल कर रही हैं. हर किसी को नव्या नवेली नंदा का यह लुक काफी पसंद आ रहा है.