होम वायरल न्यूज़ नयनतारा ने फैन्स का तोड़ा दिल, चुपके-चुपके कर ली सगाई

नयनतारा ने फैन्स का तोड़ा दिल, चुपके-चुपके कर ली सगाई

873
0
Nayanthara

दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। उन्होंने हाल ही में एक टीवी शो के दौरान अपने बॉयफ्रेंड और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन के साथ सगाई के खबर को कंफर्म कर दिया। 

शो के दौरान वह एक अंगूठी पहनी नजर आती हैं और इसके लेकर यनतारा (Nayanthara) कहती हैं कि यह अंगूठी सगाई की है। हालांकि, उन्होंने वीडियो में विग्नेश का नाम नहीं लिया है। बता दें कि दोनों काफी अर्से से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उनके लिव इन में भी रहने की खबरें भी आ रही थी।

बता दें कि नयनतारा, विग्नेश शिवन से पहले पहले सुपरस्टार प्रभुदेवा के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद, वे अलग हो गए। 

फिर, 2017 में नयनतारा की विग्नेश से दोस्ती हो गई। बता दें कि इन दिनों नयनतारी अपनी थ्रिलर फिल्म ‘नेत्रिकन’ को लेकर काफी खबरों में थी। इस फिल्म में वह एक अंधी लड़की के किरदार में नजर आ रही है। फिल्म एक सीरियल किलर पर आधारित है।

यह भी पढ़ें – कब से शुरू हो रहा है KBC? यहाँ जानिए!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें