फिल्म सुपर स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर काफी खबरों में बने हुए हैं. इसी बीच उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. रणबीर कपूर जल्द ही अपनी मां नीतू कपूर के साथ एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. 

बता दें 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांवरिया’ में अपने डेब्यू से ही नीतू कपूर और ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया. आज एक्टर बॉलीवुड के माना-जाना नाम है. फिल्म इंडस्ट्री की फेमस मां-बेटे की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए तैयार हो जाए.

नीतू कपूर ने हाल ही में बेटे रणबीर कपूर के साथ एक फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि ‘एक बार फिर मेरे फेवरेट कोस्टार के साथ वापसी.’ इस फोटो में आप रणबीर को वाइट टी-शर्ट और नीतू कपूर को मल्टीकलर की ड्रेस में देख सकते हैं. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी हलचल देखने को मिल रही है. एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर किया है उसके कैप्शन को पढ़ने के बाद फैंस के बीच मां-बेटे की जोड़ी को एक बार फिर से स्क्रीन पर देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई. 

नीतू कपूर के पोस्ट को देखने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह की बातें कर रहे हैं. किसी का कहाना है कि वह दोनों एक बार फिर से साथ में किसी फिल्म या वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. रणबीर कपूर की फिल्म ‘बेशरम’ में काम करने के बाद नीतू कपूर ने पिछले साल राज मेहता की फिल्म ‘जुगजुग जीयो’ से बड़े पर्दे पर वापसी की. इस पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में नीतू ने वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.

 

पिछला लेखटाइगर 3 का ट्रेलर जारी
अगला लेख75 साल की हुई हेमा मालिनी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here