होम बॉलीवुड जानिए कैसी है विद्या बालन की ‘नीयत’

जानिए कैसी है विद्या बालन की ‘नीयत’

674
0

विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. बता दें कि उन्होंने करीब 4 वर्षों के बाद ‘नीयत’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है. 

 

बता दें कि इस फिल्म की निर्देशक अनु मेनन हैं, जिनके साथ विद्या ने इससे पहले ओटीटी रिलीज ‘शकुंतला देवी’ में काम किया था. वहीं आज 7 जुलाई को उनकी फिल्म ‘नीयत’ रिलीज हो चुकी है. एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें उनके साथ राम कपूर, नीरज कबी, राहुल बोस, शहाना गोस्वामी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, प्राजक्ता कोहली हैं.

 

यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जहां मीरा राव ( विद्या बालन) एक इन्वेस्टिगेटर का किरदार निभाती है, जो कि एक अरबपति आशीष कपूर (राम कपूर) के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होती है. आशीष कपूर पर 20 हजार करोड़ रुपए लेकर फरार होने का आरोप है और अपने कर्मचारियों को पिछले 2 साल से इन्होंने सैलरी तक नहीं दी है. मगर स्कॉटलैंड के एक आलीशान महल में आशीष कपूर अपने जन्मदिन की पार्टी दे रहा है. 

 

यहां बहुत से मेहमान हैं, कुछ रिश्तों में है कुछ रिश्तों के परे. हर किसी के चेहरे पर एक मुखौटा है. जहां कोई भी वैसा नहीं होता जैसा वे दिखते हैं और हर किसी के पास एक रहस्य है. ऐसे में अचानक आशीष कपूर की मौत हो जाती है, अब यह मौत मर्डर है या सुसाइड… सवालिया निशान यहां पर है. मगर बात यहां खत्म नहीं होती एक के बाद एक इस किले में रहस्यमयी मौतें होती है और इसकी जांच बहुत ही शातिर अंदाज में मीरा राव करती हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें