स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ बीते दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इस शो में अनिल कपूर ने हथियार डीलर शैली रूंगटा का किरदार निभाया है. 

अब उनकी इस सीरीज ने डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय सीरीज का रिकॉर्ड बनाया है. सीरीज के पहले सीजन की भी जमकर तारीफ हुई थी वहीं दूसरे सीजन का बोलबाला भी जमकर है.

अनिल कपूर ने इस सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इस किरदार को निभाने में काफी मजा आया. पहले फ्रेम से ही अनिल की उपस्थिति मैग्नेटिक है और वह हर सीन से दिल जीत लेते हैं. अनिल कपूर ने बहुमुखी प्रतिभा के रूप में अपनी पहचान बनाई है. इस बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा, ”मुझे शेली रूंगटा के किरदार को जानने में बहुत मजा आया. हमें अपने मित्रों, परिवार और प्रशंसकों से अपार सराहना मिल रही है. सीरीज की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई.”

इस शो में शान सेनगुप्ता की भूमिका में आदित्य रॉय कपूर भी हैं, उसी के बारे में बात करते हुए आदित्य ने साझा किया कि ‘द नाइट मैनेजर’ पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज के रूप में उभरी है और यह हम सभी के लिए यह खुशी का एक बड़ा क्षण है. टीम ने बेहद कड़ी मेहनत की है, हमारे प्रयास सफल हुए. आदित्य ने कहा कि शान सेनगुप्ता एक ऐसा किरदार है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.

पिछला लेख‘प्रोजेक्ट के’ को लेकर बड़ा अपडेट
अगला लेखजानिए कैसी है विद्या बालन की ‘नीयत’

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here