नेपाल में बीते दिन एक बड़ा भीषण हादसा हुई है. दरअसल, रविवार को पोखरा में यति एयरलाइंस के एटीआर-72 विमान क्रैश हो गया. इस घटना में 69 लोगों की मौत हो चुकी है. 

इस हादसे को लेकर नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. वही इस हादसे में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्तयाल भी सवार थी, जिनका निधन हो गया है.

बताया जा रहा है कि वह पोखरा में एक संगीत कार्यक्रम में गाना गाने जा रही थीं. कुछ दिनों पहले नीरा ने अपनी प्यारी आवाज में यूट्यूब पर अपना नया वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था. नीरा ने कई नेपाली गानों में अपनी आवाज दी है, उन्होंने पिरतीको डोरी संग गाना गाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर नेपाल विमान हादसे पर दुख जताया है, उन्होंने कहा, ‘नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कीमती जान चली गईं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.’

पिछला लेखआरआरआर का एक और कारनामा
अगला लेख‘शहजादा’ का पहला गाना ‘मुंडा सोना हूं मैं’ जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here