हिन्दी सिनेमा की डांस क्वीन नोरा फतेही इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल एक्ट्रेस ने जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ 200 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. उनका आरोप है कि जैकलीन ने गलत इरादों से उनके खिलाफ झूठे बयान दिए हैं. गौरतलब है कि ED ने दोनों से 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी. इस मामले की चार्जशीट में जैकलीन का नाम है.

बॉलीवुड अदाकारा नोरा फतेही के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीज ने अपने हित के लिए और मेरे करियर को नष्ट करने के लिए आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की, वह दोनों एक ही क्षेत्र में काम करते हैं और समान पृष्ठभूमि वाले हैं. 2 दिसंबर को, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फतेही से पूछताछ की थी. फर्नांडीज और फतेही दोनों ने मामले में गवाह के तौर पर अपना बयान दर्ज कराया है.

इससे पहले ईडी ने फर्नांडीज की 7.2 करोड़ रुपये की सावधि जमा कुर्क की थी, जिसने इन गिफ्ट और संपत्तियों को अभिनेत्रियों द्वारा प्राप्त अपराध की आय करार दिया था. फरवरी में, ईडी ने चंद्रशेखर की सहयोगी पिंकी ईरानी के खिलाफ अपनी पहली पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज की, पिंकी ने ही सुकेश से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को मिलवाया था. चार्जशीट में आरोप लगाया गया था कि ईरानी फर्नांडीज के लिए महंगे उपहारों का चयन करती थीं और बाद में चंद्रशेखर द्वारा भुगतान किए जाने के बाद इसे उनके घर पर भेजती थीं. 

बता दें कि ईडी ने पिछले साल दिसंबर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह की अदालत के समक्ष इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की थी. सुकेश चंद्रशेखर ने अलग-अलग मॉडल्स और बॉलीवुड सेलेब्स पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने उनसे उपहार लेने से इनकार कर दिया था.

पिछला लेखशाहरुख ने माता के दरबार में टेका मत्था
अगला लेखबिग बॉस 16 में होंगे 3 कप्तान

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here