होम बॉलीवुड विक्की कौशल के मामले में आया पुलिस का बयान, केस हुआ खत्म

विक्की कौशल के मामले में आया पुलिस का बयान, केस हुआ खत्म

534
0

स्टार फिल्म एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में कैटरीना कैफ से शादी रचाई थी। लेकिन अब वह काम पर लौट चुके हैं और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ मध्य प्रदेश में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

लेकिन इन दिनों वह काफी विवादों में हैं। दरअसल, वह फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा अली खान को बाइक पर बैठा कर बाइक चलाते दिखे। लेकिन इस बाइक पर नंबर प्लेट नहीं था और इसे लेकर इंदौर में मामला दर्ज करा दिया गया था।

लेकिन अब मामले को लेकर पुलिस ने अपना बयान जारी कर बताया कि दरअसल, इसे लेकर गलतफहमी हो गई थी और इस केस को बंद कर दिया गया। 

शिकायत कर्ता ने मामले में दर्ज कराया था कि इस सीन में बाइक में उनके नंबर का इस्तेमाल किया गया था और इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई। यदि इस बाइक से कुछ अवैध काम होता है, तो इसकी कानूनी जिम्मेदार उनके ऊपर आ जाएगी।

लेकिन पुलिस ने बताया कि बाइक में नंबर प्लेट में 1 अंक के पास एक नट लगा था जिस वजह से वह 4 की तरह नजर आ रहा था। इसी वजह से सारी गलतफहमी पैदा हुई।

यह भी पढ़ें – रिलीज से पहले ही विवादों में ‘पृथ्वीराज’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें