उज्मा अहमद (Uzma Ahmed) नाम की एक बायोपिक फिल्म के लिए लंबे समय से चर्चा चल रही है। फिल्म के लिए पहले श्रद्धा कपूर के साथ बात चल रही थी। 

लेकिन, उन्होंने इस फिल्म से अपने हाथ खींच लिए। अब नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म में सैफ अली खान जरूर बने रहेंगे, ब्यूरोक्रेट जेपी सिंह की भूमिका अदा करेंगे।

Uzma Ahmed

बता दें कि यह फिल्म भारत की उज्मा अहमद (Uzma Ahmed) की पाकिस्तान में जबरन शादी से आजादी और वहाँ से भारत वापस लौटने की कहानी पर आधारित है। इसमें तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और डिप्लोमेट जेपी सिंह ने उनकी मदद की थी। 

फिल्म के निर्माताओं ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा जेपी सिंह से मिले जानकारियों के आधार पर फिल्म बनाई है।

फिल्म को शिवम नायर निर्देशित कर रहे हैं, जबकि अश्विन वर्दे प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा पंजाब में होगी।

यह भी पढ़ें – Drishyam 2 को हिन्दी में बनाने की तैयारी शुरू, इस बार भी अजय देवगन और तब्बू होंगे मुख्य भूमिका में

पिछला लेखDrishyam 2 को हिन्दी में बनाने की तैयारी शुरू, इस बार भी अजय देवगन और तब्बू होंगे मुख्य भूमिका में
अगला लेखविंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर का रोमांस से भरा गाना वायरल, देखिए वीडियो

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here