हिन्दी फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने काफी कम समय में लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आज वह अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं।
बता दें कि नुसरत का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही 2006 में आई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से किया था। लेकिन उन्हें असली पहचान 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा से मिली। इसके बाद 2010 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा ने उनके करियर को एक नई ऊंचाई दी।
लेकिन नुसरत के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान ने था। एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए फाइनल करने के बाद बाहर कर दिया गया था। र्डैनी बॉयल की टीम ने नुसरत से माफी मांगते हुए कहा था कि हर तरह से मेकअप और लुक ट्राई करने के बाद भी वह स्लम में रहने वाली लड़की नहीं लग पा रही हैं। आखिरकार उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा।
फिर, 2010 में आई एकता कपूर की फिल्म से उनके लिए दरवाजे खोल दिए। आगे 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ रिलीज होने के बाद भी नुसरत को फिल्में तो मिलती रहीं लेकिन उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ। 2011 के बाद उन्होंने ‘आकाश वाणी’ और ‘डर@मॉल’ में भी काम किया। फिर 2015 में ‘प्यार का पंचनामा 2’ आई फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन 2018 में ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से उनकी किस्मत चमक गई। यह उनकी पहली 100 करोड़ी फिल्म थी। इसके बाद उन्हें ‘छलांग’, ‘अजीब दास्तान्स’ सीरिज की एक फिल्म के लिए और ‘छोरी’ जैसी फिल्मों में सराहना मिली।
अब वह जल्द ही अक्षय और जैकलीन के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म राम सेतु में नजर आने वाली हैं।