होम बॉलीवुड Janhit Mein Jaari के सेट पर घायल हुईं नुसरत भरूचा, 3-4 दिनों...

Janhit Mein Jaari के सेट पर घायल हुईं नुसरत भरूचा, 3-4 दिनों तक आराम की सलाह

635
0

फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) के चाहने वालों के लिए एक परेशान करने वाली खबर है। दरअसल, नुसरत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) के शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन, फिल्म में  होली सॉन्ग सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गई। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है।

बताया जा रहा है कि नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) के पैर में मोच आई है और  चेक-अप के बाद, डॉक्टर ने उन्हें 3-4 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है।

‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) फिल्म को विनोद भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के लेखक राज शांडिल्य और निर्देशक जय बंटू सिंह हैं। फिल्म में नुसरत काफी अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं और उनके अलावा  अन्नू कपूर, अनुद ढाका और परितोष त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नुसरत के साथ किसी फिल्म के सेट पर ऐसी घटना हुई हो, इससे पहले भी वह एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बीपी कम होने के कारण बेहोश हो गई थीं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें – Sardar Udham फिल्म से अमोल पाराशर का पहला लुक जारी, भगत सिंह के रूप में आएंगे नजर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें