होम वायरल न्यूज़ सेट पर बेहोश हुईं नुसरत भरूचा, जानिए क्या थी वजह

सेट पर बेहोश हुईं नुसरत भरूचा, जानिए क्या थी वजह

433
0

हिन्दी सिनेमा की सबसे उभरती अभिनेत्रियों में से एक नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है।

दरअसल, नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों मुंबई में लव रंजन की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच, शनिवार को वह सेट पर अचानक बेहोश हो गईं।

बताया जा रहा है कि यह ब्लड प्रेशर लो होने के कारण हुआ है, जिसके बाद उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालात अभी ठीक है, लेकिन उन्हें कम से कम 15 दिनों के लिए काम से ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। 

अब जब नुसरत को 15 दिनों के लिए बेड रेस्ट दिया गया है, तो ऐसे में फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है।

बता दें कि हाल ही में नुसरत ‘अजीब दास्तान्स’ में नजर आई थी, जो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। लेकिन, निकट भविष्य में वह  ‘राम सेतु’, छोरी’ और ‘हुड़दंग’ जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिससे फैन्स को काफी उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़ें – साउथ सुपरस्टार Mammootty ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 50 साल, बेटे ने लिखा खास मैसेज

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें