होम मनोरंजन Busan Film Festival के लिए नामित हुईं नुसरत भरूचा

Busan Film Festival के लिए नामित हुईं नुसरत भरूचा

477
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuchha) को हाल ही में बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Busan International Film Festival) में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। 

नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuchha) को यह नॉमिनेशन ‘अजीब दास्‍तान्‍स’ एंथोलॉजी में ‘ख‍िलौना’ के लिए मिला है। इस कड़ी में उन्होंने मीनल नाम की एक मेड का किरदार निभाया था।

बता दें कि नुसरत इस अवार्ड के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं। इसे लेकर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा,  “मैं बहुत खुश हूँ कि बुसान फिल्म फेस्टिवल ने अपने तीसरे एशिया कंटेंट अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूँ। अजीब दास्तान फिल्म का सफर दिन पर दिन और मीठा होता जा रहा है।”

बता दें कि इस शार्ट फिल्म में नुसरत ने एक मेड का रोल किया था, जिसकी एक छोटी बहन थी और दोनों के बीच काफी प्यार था। नुसरत दूसरों के घरों में काम करने के साथ ही अपनी बहन का ध्यान भी रखती थी और सोसाइटी के प्रेस वाले से प्यार करती थी। इस बीच सोसाइटी में बच्चे का खून हो जाता है और शक नुसरत और उनकी छोटी बहन पर जाता है।

यह भी पढ़ें – भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक ने पूरी की फ्रेडी की शूटिंग, लोग हुए हैरान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें