होम वायरल न्यूज़ Oppenheimer विवाद के बीच अनुराग ठाकुर ने दी सेंसर बोर्ड को चेतावनी

Oppenheimer विवाद के बीच अनुराग ठाकुर ने दी सेंसर बोर्ड को चेतावनी

615
0

हॉलीवुड के जाने माने निदेशक और अभिनेता  क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म का भारत में भी कलेक्शन काफी अच्छा रहा है. 

लेकिन भारत के दर्शकों ने फिल्म के एक सीन को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. फिल्म के एक इंटिमेट सीन में श्रीमद् भगवत गीता का श्लोक पढ़ा गया है. जिसके बाद अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर सेंसर बोर्ड को फटकार लगाई है साथ ही इस सीन इस सीन को हटाने का आदेश दिया है.

खबरों के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्रीमद् भगवत गीता से जुड़े विवादित सीन को लेकर बहुत कड़ा निर्णय लिया है. अनुराग ठाकुर ने इस आपत्तिजनक सीन पर CBFC यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को फटकार लगाते हुए उनसे जवाब मांगा है. इतना ही नहीं इस सीन को लेकर अनुराग ठाकुर ने निर्माताओं को इस विवादित सीन को मूवी से तुरंत हटाने का निर्देश दिया है.

अनुराग ठाकुर ने विवादित सीन के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग को मंजूरी देने में शामिल सभी CBFC सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है. 

आपको बता दें कि फिल्म में यह विवादित सीन लीड एक्टर किलियन मर्फी और फ्लोरेंस पुघ के बीच दिखाया गया है. जिसमें फ्लोरेंस के हाथ में गीता की किताब है और मर्फी  (ओपेनहाइमर) उन्हें भगवद गीता के श्लोक का अर्थ बताते हैं.  आपको बता दें कि यह बात सच है कि ओपेनहाइमर संस्कृत के स्कॉलर थे और गीता उन्हें अपनी सबसे पसंदीदा धार्मिक ग्रंथ लगती थी. उन्होंने बम के परीक्षण के बाद भी गीता का श्लोक बोला था. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें